सोमवार, 13 जून 2016

हर 41 साल बाद यहां आते हैं भगवान हनुमान

लोग कहते हैं कि कलयुग में भी भगवान का अस्तित्व है। ऐसा देखने को भी मिला है। श्रीलंका के जगंलों में भगवान हनुमान का अस्तित्व मिला है। सैकड़ों साल बाद आज के डिजिटल युग में भी हनुमान जी के जिंदा होने की खबर आ रही है।बताया जा रहा है कि श्रीलंका के जंगलों में हनुमान जी की मौजूदगी के संकेत मिले हैं।जी हां 'न्यू इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक श्रीलंका के जंगलों में कुछ ऐसे कबीलाई लोगों का पता चला है जिनसे मिलने हनुमान जी आते हैं। हर 41 साल बाद हनुमान जी इन लोगोंसे मिलने आते हैं। अखबार के मुताबिक इनजनजातियों पर अध्ययन करने वाले आध्यात्मि क संगठन 'सेतु' के हवाले से यह सनसनीखेज खुलासा किया है। इस अखबार के मुताबिक हनुमान जी इस साल हाल ही में इस जनजाति के लोगों से मिलने आए थे। इसके बाद वे 41 साल बाद यानी 2055 में आएंगे।गंथों के मुताबिक हनुमान जी को वरदान मिला था कि उनकी कभी मृत्यु नहीं होगी यानी वे चिरंजीवी रहेंगे। अखबार के मुताबिक हनुमान जी जब इस कबीले के साथ रहते हैं, कबीले का मुखया हर बातचीत और घटना को एक 'लॉग बुक' में दर्ज करता है। सेतु इस लॉग बुक का अध्ययन कर रहा है औरइसका आधुनिक भाषाओं में अनुवाद करा रहा है। सेतु के मुताबिक 27 मई 2014 हनुमान जी का इस जंगल में बिताया आखिरीदिन था

भगवान श्री कृष्ण की प्रतिज्ञा

                भगवान श्री कृष्ण की प्रतिज्ञा
मेरे लिये मार्ग पर निकाल कर के तो देख,तुझे शांतीदूत न बना दू तो कहना |
मेरे लिये कडवे वचन सुनकर तो देख,तेरे लिये कृपा न बरसे तो कहना |
मेरे चरित्रो का मनन करके तो देख, के मोती तुझमे न भर दू तो कहना |
मेरी बात लोगो से करके तो देख,तुझे  मूल्यवान न बना दू तो कहना |
मेरा भजन-कीर्तन करके तो देख,जगत का विस्मरण न करा दू तो कहना |
मेरा एकबार  बन कर तो देख,हर एक को तेरा न बना दू तो कहना |
मेरे लिये कुछ बनकर तो देख,तुझे किमती न बना दू तो कहना |
मुझे मददगार बनकर तो देख,तुझे सबकी गुलामी से न छुडा दू तो कहना |
स्वयं को न्यौछावर करके तो देख,तुझे मशहूर न करा दू तो कहना |
मेरे लिये खर्च करके तो देख,कुबेर के भंडार न खोल दू तो कहना |
मेरे लिये आंसू बहाकर करके तो देख,तेरे जीवन मी अमृत न बहा दू तो कहना |
मेरा एकबार ध्यान लगाकर तो देख,तेरा ध्यान न रखू तो कहना |